Haryana
रामलीला के पात्रों ने रंगमंच को वास्तविकता से किया सरोकार
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – श्री रामा भारतीय कला केंद्र के तत्वावधान में हुड्डा ग्राउंड में चल रही रामलीला के आठवें दिन का शुभारंभ गोल्ड मैडलिस्ट मनजीत चहल ने दीप प्रज्जवलन व रिबन काटकर किया। रामलीला के प्रमुख प्रसंगो में शूर्पणखा-रावण संवाद, रावण-मारिच संवाद, मारिच का स्वर्ण मृग बनकर माया रचना, सीता लक्ष्मण संवाद, मारिच […]
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – श्री रामा भारतीय कला केंद्र के तत्वावधान में हुड्डा ग्राउंड में चल रही रामलीला के आठवें दिन का शुभारंभ गोल्ड मैडलिस्ट मनजीत चहल ने दीप प्रज्जवलन व रिबन काटकर किया। रामलीला के प्रमुख प्रसंगो में शूर्पणखा-रावण संवाद, रावण-मारिच संवाद, मारिच का स्वर्ण मृग बनकर माया रचना, सीता लक्ष्मण संवाद, मारिच वध, सीता हरण व भीलनी उद्धार इत्यादि प्रमुख रहे। लंकापति रावण अपनी बहन शूर्पणखा के अपमान का प्रतिशोध लेने के लिए मारिच को स्वर्ण मृग बनकर सीता को लालायित कर देता है।
जिसके बाद राम-लक्ष्मण उसको पकडऩे के लिए पीछे चले जाते हैं। तब साधु के वेश में रावण छल कर सीता का हरण कर लेता है। जटायु इसका विरोध करता है और रावण के हाथों मारा जाता है। रावण की भूमिका में वेद अरोड़ा, मारिच मेहरचंद शर्मा, लक्ष्मण प्रताप व जटायु के अभिनय में राजेश मोर ने रंगमंच को वास्तविकता के निकट ला दिया। इस अवसर जगदीश पांचाल, मन्नू छाबड़ा, रणधीर चहल, ईश्वर गोयल, राजेश शर्मा, सतीश मित्तल, विनोद गर्ग, रामनिवास जैन, खजांची लाल व विनोद गर्ग सहित सैंकड़ों की संख्या में दर्शकों ने आनंद लिया।