वाल्मीकि प्रगट दिवस पर दयानगर के वाल्मीकि मंदिर में भव्य कार्यक्रम आयोजित
सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – वाल्मीकि प्रगट दिवस के उपलक्ष में तरावड़ी के वार्ड नंबर-7 दयानगर स्थित वाल्मीकि मंदिर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी एवं पार्षद प्रतिनिधि सुरेश कुमार लख्खा ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इसके अलावा पार्षद प्रेमचंद एवं पार्षद पूजा रानी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में पहुंचने पर समाजसेवी सुरेश टांक लाखा समेत अन्य गणमान्य लोगों को पगड़ी बांधी गई।
आयोजकों की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा महर्षि वाल्मीकि जी का गुणगान किया गया। मुख्यातिथि सुरेश टांक लाखा ने सुख, शांति व स्मृद्धि के लिए अखण्ड ज्योत जलाई। संबोधित करते हुए सुरेश टांक लाखा ने कहा कि भगवान वाल्मीकि द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलना चाहिए। भगवान वाल्मीकि ने रामायण जैसे पवित्र ग्रंथ के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करके अपने घर परिवार को सुख-स्मृद्धि प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर कई लोग मौजूद रहे।
Scrap aluminium disassembly Aluminium oxidation scrap recycling Metal waste compaction services
Metal recycling reprocessing Ferrous metal recycling logistics Iron scrap compacting
Ferrous metal recovery and reuse, Iron recycling and salvage, Metal recovery and reclamation yard