सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – विश्व का सबसे बड़ा श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन किसी की कृपा और अनुग्रह के आधार पर न आरंभ हुआ और न चला बल्कि प्रबल हिन्दू जागरण और हिन्दु समाज की श्रद्धा के बल पर ही यह आंदोलन चल रहा है। यह बात भाजपा के वरिष्ठ नेता जसमेर रजाना ने कही। वे वीरवार को विश्व हिन्दू परिषद द्वारा 8 दिसंबर को जींद की पुरानी अनाज मंडी में आयोजित होने वाली धर्मसभा को लेकर ग्रामीणों को निमंत्रण देने देने पहुंचे थे।
रजाना ने वीरवार को गांव करसिंधू, टीटोखेड़ी, अंटा, बडौद, बसीनी, खातला, भुसलाना, डिड़वाडा, निमनाबाद, साहनपुर, टोडी खेड़ी, धर्मगढ़, मलिकपुर, रोहड़, आफताबगढ़, पाजू कलां, पाजू खुर्द, रामपुरा, खेड़ा खेमावती, बहादुरगढ़, सिल्लाखेड़ी, रत्ताखेड़ा, सिंघपुरा, बहादुरपुर व खरकड़ा में ग्रामीणों को निमत्रंण दिया। उन्होंने कहा कि अब निर्णायक संघर्ष का समय आ गया है। पूज्य संतो और हिन्दू समाज की मांग है कि जल्द से जल्द अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो और मंदिर निर्माण को लेकर केंद्र सरकार संसद में कानून बनाए। 26 वर्षों से टाट के भवन में विराजमान रामलला अपने भक्तों के पौरुष के पुनर्जागरण की प्रतीक्षा कर रहे है।
देश-विदेश से पूजित शिलाएं आखिर कब तक प्रभु श्रीराम के भव्य भवन की प्रतीक्षा करेंगी व गढ़े हुए पत्थर राम जी के प्रस्तावित मंदिर का रूप आखिर कब लेंगे। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अब इस निर्णायक संघर्ष में हर किसी को अपनी आहुति प्रदान करते हुए 8 तारीख को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जींद पहुंचे। इस मौके पर मुख्य रूप से नारायणदत्त शर्मा, सरपंच जितेंद्र लाम्बा, सरपंच विक्रम, हिमलेश जैन, अमित रेढू, गौरव लीला देशवाल, ठाकुर, राजसिंह भंभेवा, संदीप, रामकुमार, राजेश देशवाल, कैलाश धडौली, राहुल, कर्मजीत, सोमपाल शर्मा, मनोज जांगड़ा व साहिल सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।
Scrap metal utili Ferrous material recycling planning Iron reclamation and repurposing center
Ferrous material emission controls, Iron salvaging solutions, Scrap metal reclamation services
Aluminium scrap shredding Scrap aluminium supply management Metal scrap baling