सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान। किसी भी देश की तरक्की का ढांचा शिक्षा पर आधारित होता है। बच्चों को आज दी गई बेहतर शिक्षा भविष्य में देश के विकास में लाभकरी सिद्ध होगी। ये शब्द के वी एम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुररानी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरक्त करते हुए राज्य मंत्री नायब सिंह सैनी ने कहे। समारोह में सांसद रतन लाल कटारिया, कालका की विधायिका लतिका शर्मा, जिला परिषद् की चेयरपर्सन रितू सिंगला ने भी बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती जी की मुर्ति के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। प्रधानाचार्य सुदेश कपूर ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी व विद्यालय द्वारा प्राप्त की गई वर्ष भर की उपलब्धियों की जानकारी दी। समारोह में विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व देश भक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
राज्य मंत्री नायब सिंह सैनी ने समारोह में मौजूद अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है। हरियाणा सरकार ने प्रदेश में 22 कॉलेज खोले हैं और रायपुररानी क्षेत्र को छात्राओं के लिए कॉलेज खोला गया है। उन्होंने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि हमारे ग्रामीण क्षेत्र में भी शिक्षा की गुणवक्ता बढ़ती जा रही है और जिस प्रकार से बच्चों को शिक्षा मिल रही है वो उनके भविष्य को बेहतर बनाने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल के बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने में के वी एम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुररानी का योगदान है। सैनी ने सरकार की योजनाओं पर बोलते हुए कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश की जनता के उत्थान के लिए अपने वायदों से बढक़र काम कर रही है।
कालका की विधायक लतिका शर्मा ने समारोह में मौजूद अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कालका विधानसभा क्षेत्र में सरकार ने करोड़ों रूपये के विकास कार्य किए हंै। सरकार ने सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी मीडियम की कक्षाओं को बढ़ावा दिया है और बच्चों को मिड डे मील योजना के तहत बेहतर खाना मिल रहा है और हर शनिवार को ज्वायफुल एक्टिविटी होती हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया था और आज भाजपा सरकार पारदर्शिता के साथ काम कर रही है।
इस मौके पर केवीएम स्कूल के चेयरमैन हरी प्रकाश अग्रवाल, प्रधानाचार्य सुदेश कपूर, रमेश अग्रवाल, कुलदीप अग्रवाल, सुनील कुमार व भारी संख्या में अभिभावक मौजूद थे। मुख्यातिथि राज्य मंत्री नायब सिंह सैनी व अन्य अतिथियों द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। समारोह के अंत में स्कूल प्रबंधन कमेटी के सदस्यों द्वारा मुख्यातिथि व अन्य सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
Scrap metal refinishing Ferrous metal drop-off services Iron scraps reclamation
Ferrous material recovery operations, Iron repurposing solutions, Metal waste recycling technology
Aluminium scrap processing technology Aluminium scrap safety standards Metal recycling and reclaiming
Aluminium smelting Aluminium scrap partnership opportunities Scrap metal transport