Haryana
रावमावि सतनाली में सडक़ सुरक्षा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
सत्यखबर, सतनाली मंडी (मुन्ना लाम्बा) – मंगलवार को कस्बा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में पुलिस विभाग द्वारा विद्यार्थियों को सडक़ सुरक्षा के तहत जागरूक करने के लिए लिखित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए विद्यालय प्राचार्या संतोष कुमारी ने बताया कि इस लिखित परीक्षा का आयोजन हर […]
सत्यखबर, सतनाली मंडी (मुन्ना लाम्बा) – मंगलवार को कस्बा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में पुलिस विभाग द्वारा विद्यार्थियों को सडक़ सुरक्षा के तहत जागरूक करने के लिए लिखित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए विद्यालय प्राचार्या संतोष कुमारी ने बताया कि इस लिखित परीक्षा का आयोजन हर वर्ष पुलिस विभाग द्वारा विद्यार्थियों को सडक़ सुरक्षा से अवगत करवाने के लिए किया जाता है ताकि सडक़ संबंधी दुर्घटनाओं को कम तथा छोटे-छोटे बच्चों को भी इसके लिए जागरूक किया जा सकें।
प्रतियोगिता का आयोजन दो वर्गों में किया गया द्वितीय वर्ग में कक्षा छठी से आठवीं तथा तृतीय वर्ग में कक्षा नौवीं से बाहरवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी बुद्विमता का परिचय दिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संतोष कुमारी ने कहा कि आज के विद्यार्थी को सडक़ सुरक्षा के बारे में पूरी जानकारी होना अति आवश्यक है ताकि आपकी हर यात्रा मंगलमय हो सके। प्रत्येक विद्यार्थी अपने घर पर परिवार के सदस्यों, मित्रों व अन्य लोगों को इस बारे में जानकारी देकर जागरूक अवश्य करें। इस परीक्षा में लगभग 195 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय का पूरा स्टॉफ उपस्थित रहा।