सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – नये राशन कार्ड बनवाने और पुराने राशनकार्डों में संशोधन करवाने के लिए हर रोज सैकड़ों की संख्या में महिलायें और पुरूष लघु सचिवालय स्थित फूड एण्ड सप्लाई के कार्यालय में आते हैं, लेकिन वहां कई-कई घंटे कार्यालय के बाहर खड़े होकर वापिस अपने घर आ जाते हैं। इसका कारण यह है कि फूड एण्ड सप्लाई सुबह हाजिरी लगाकर पूरा दिन गायब हो जाते हैं और उनके काम नहीं बन पाते।
नये राशन कार्ड बनवाने और संशोधन करवाने के लिए फार्म अप्लाई करने आये बलिन्द्र, राजेन्द्र, उदयवीर, अनिल, धर्मों, सोहती, मंगत, नरेश, मनजीत आदि का कहना है कि वे पिछले एक सप्ताह से फार्मों पर फूड एण्ड सप्लाई इंस्पेक्टर से मोहर लगवाने के लिए चक्कर काट रहे हैं, लेकिन यहां पर उनको कह दिया जाता है कि अधिकारी फसल का सीजन होने के कारण मण्डियों में गये हुए हैं। उन्होंने कहा कि कार्यालय में चार इंसपेक्टरों की ड्यूटी है, परन्तु कार्यालय में एक इंसपेक्टर की तो ड्यूटी होनी चाहिए, ताकि उनके फार्म सत्यापन हो सके।
उन्होंने कहा कि वे गरीब व्यक्ति हैं, इसलिए बार-बार किराया लगाकर तो नहीं आ सकते। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि लोगों की परेशानी को देखते हुए एक अधिकारी की ड्यूटी कार्यालय में तो होनी चाहिए।
फसल का सीजन होने के कारण मण्डियों में फूड एण्ड सप्लाई इंसपेक्टर की ड्यूटी लगाई गई हैं। अगर इंसपेक्टर धर्मपाल की डयूटी कार्यालय में ही लगाई गई है, तो इस बारे में पता किया जायेगा। लोगों को परेशानी नहीं होने दी जायेगी।
Scrap aluminum recycling center Scrap aluminium rejuvenation Metal reclaiming Yard
Metal waste recovery and reuse Ferrous material employee well-being Iron waste utilization
Ferrous material loyalty, Scrap iron recycling, Scrap metal buyers
buy lasuna no prescription – buy generic lasuna where to buy himcolin without a prescription