सत्य खबर फरीदाबाद (गौरव कुमार ) – राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 16 ए फरीदाबाद में लोह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मोत्सव पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें महाविद्यालय की सभी छात्राओं एवं सभी सदस्यों ने देश की एकता , अखंडता एवं सुरक्षा के लिए अपना पूर्ण सहयोग करने की शपथ ली ।
इस अवसर पर प्राचार्या डा. भगवती राजपूत ने छात्राओं को सरदार बल्लभ भाई पटेल के महान कार्याें से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि जब हमारा देश आजाद हुआ था, उस समय हमारे देश में छोटी बड़ी 562 रियासतें थी । लेकिन सरदार बल्लभ भाई पटेल ने सभी को एकजुट कर विशाल भारत का निर्माण किया। उनके इस महान कार्य से ही आज भारत की विश्व में एक अलग पहचान बनी है । इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी स्टाॅफ सदस्य मौजूद रहे।
Copper recycling technology Copper scrap collection center Scrap metal environmental impact
Copper cable scrap price, Sustainable practices in metal recovery, Copper scrap cleaning