सत्यखबर सफीदों (ब्यूरो रिपोर्ट) – राष्ट्रीय कीर्ति आह्वान समिति के तत्वाधान में सामाजिक-समरसता सम्मेलन की तैयारी हेतु 30 जून दिन रविवार को सुबह 9:00 बजे जींद रोड स्थित लक्ष्मी पैलेस सफीदों में आयोजित होगी।
जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय क्रीति आह्वान समिति के राष्ट्रीय संयोजक विजयपाल सिंह एडवोकेट करेंगे। यह जानकरी जिला मीडिया प्रभारी रणबीर बिटानी ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में लगाए गए पौधे, वृक्ष बचाओ के साथ साथ कन्याओं को सहायता दिलवाने, जल है तो कल है नारे के साथ जल बचाओ आदि कई सामाजिक कुरीतियों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
इस चर्चा में सफीदों शहर के सभी गणमान्य व्यक्ति मुख्य रूप से उपस्थित होंगे। रणबीर बिटानी ने बताया कि कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोग शिरकत करके क्षेत्र में करवाया के सामाजिक कार्य व आगामी कार्यक्रमों को लेकर विचार सांझा करें।
साथ ही उन्होंने बताया कि समिति द्वारा जुलाई माह में सफीदों क्षेत्र में एक बड़ा सामाजिक समरसता सम्मेलन आयोजित करवाया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर एक दूसरे से विचार विमर्श किए जाएंगे। इस सम्मेलन में हजारों की संख्या में सामाजिक संस्थाओं के व क्षेत्रीय ग्रामीण गणमान्य लोग भाग लेंगे।
Scrap metal recovery facility Ferrous scrap transportation regulations Iron waste reprocessing solutions
Ferrous material processing efficiency, Iron reclamation and recycling, Metal waste reclaiming services
Aluminium recycling stakeholder engagement Aluminium scrap partnership opportunities Scrap metal industry standards
Scrap metal recycling and reclaiming Ferrous metal scrap yard Iron scrap recovery solutions
Ferrous material processing technologies, Iron and steel scrap yard, Scrap metal certifications
lasuna online – buy diarex himcolin over the counter