सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- अंतर्राष्ट्रीय संस्था नारायण सेवा संस्थान उदयपुर की शाखा नरवाना द्वारा आगामी 22 सितंबर को राष्ट्रीय दिव्यांग टेलैंट व फैशन शो ग्रीनलैंड पैलेस में आयोजित किया जायेगा। संस्थान के हरियाणा प्रभारी धर्मपाल गर्ग ने बताया कि संस्थान द्वारा इस प्रकार का आयोजन हरियाणा मे पहली बार किया जा रहा है, जिसमें पूरे भारत से दिव्यांग अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगे। इस समारोह की अध्यक्षता संस्थान के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल करेगे। शाखा नरवाना ने एक बैठक कर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया व कार्यकर्ताओ को उत्तरदायित्व सौंपा गया। शहर मे प्रशांत अग्रवाल के सम्मान में सांय को रोड शो का आयोजन रेलवे स्टेशन से समारोह स्थल तक होगा। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण भजन संध्या व बता मेरे यार सुदामा की टीम रहेगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगो को समाज की मुख्यधारा से जोडऩा है और समाज की धारणा मे परिवर्तन लाना है। बैठक मे प्रधान रमेश मित्तल, संजय भारद्वाज, रमेश वत्स, संजय मित्तल, राजेश गोयल, अचल मित्तल, प्रवीण मित्तल, मोनू सिंगला, आशीष, हैप्पी मित्तल इत्यादि शाखा सदस्य व सामाजिक धार्मिक संस्थाओ के सदस्य उपस्थित रहे।
Reliable aluminium scrap sourcing Aluminium scrap testing procedures Scrap metal branding
order lasuna for sale – diarex price himcolin brand