Haryana
रासलीला में भीष्म प्रतिज्ञा का किया गया मंचन
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- श्री कृष्ण सेवा सदन वृन्दावन के तत्वाधान में आयोजित वार्षिक उत्सव के पांचवें दिन रासलीला में रास के बाद भीष्म प्रतिज्ञा की लीला का मंचन किया गया। जिसमें भीष्म ने अपने पिता शातनु की खुशी के लिए आजीवन अविवाहित रहने का निर्णय लिया व भगवान श्रीकृष्ण ने भक्त की प्रतिज्ञा […]
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- श्री कृष्ण सेवा सदन वृन्दावन के तत्वाधान में आयोजित वार्षिक उत्सव के पांचवें दिन रासलीला में रास के बाद भीष्म प्रतिज्ञा की लीला का मंचन किया गया। जिसमें भीष्म ने अपने पिता शातनु की खुशी के लिए आजीवन अविवाहित रहने का निर्णय लिया व भगवान श्रीकृष्ण ने भक्त की प्रतिज्ञा के लिए अपनी प्रतिज्ञा भी तोड़ दी।
नप के पूर्व चेयरमैन भारत भूषण गर्ग ने कहा कि ऐसे आयोजनों से लोगों में भगवान के प्रति समर्पण भाव पैदा होता है और उनसे अच्छी शिक्षा मिलती हे। उन्होंने कहा कि लोगों को चाहिए कि वो प्रेम-भाव से सच्ची भक्ति करें, ताकि उनके मनोरथ सफ हो सकें। उन्होंने कहा कि इन प्रकार के आयोजनों से लोग भगवान की लीलाओं से परिचित होते हैं। रासलीला के दौरान शिक्षा सेवा सदन की ओर से रवि मित्तल एससी, भारत भूषण गर्ग, राजेन्द्र गोयल व श्यामा श्याम दिवाने संस्था को सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधान कमल गुप्ता, अचल मित्तल, महेन्द्र बेलरखा, रमेश मित्तल, टीटू गोयल, मंगतराम गर्ग, जयभगवान सहित सैंकड़ों की तादाद में रासप्रेमी मौजूद रहे।