Haryana
रासलीला में श्रद्धालुओं ने किया श्रीकृष्ण-गोपियों के प्रकरणों का रसपान
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- श्रीकृष्ण सेवा सदन के तत्वाधन में सनातन धर्म मंदिर में चल रही सात दिवसीय रासलीला के तीसरे दिन श्रद्धालुओं ने विभिन्न प्रकरणों का रसपान किया। वृंदावन धर्मशाला के द्वितीय वार्षिकोत्सव के आयोजन पर श्री सीताराम रास मंडली ने मंदिर परिसर को ब्रज भूमि का रूप दे दिया। समिति प्रधान कमल […]
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- श्रीकृष्ण सेवा सदन के तत्वाधन में सनातन धर्म मंदिर में चल रही सात दिवसीय रासलीला के तीसरे दिन श्रद्धालुओं ने विभिन्न प्रकरणों का रसपान किया। वृंदावन धर्मशाला के द्वितीय वार्षिकोत्सव के आयोजन पर श्री सीताराम रास मंडली ने मंदिर परिसर को ब्रज भूमि का रूप दे दिया। समिति प्रधान कमल गुप्ता ने बताया कि ठाकुर जी के पूजन पश्चात रासलीला का आयोजन किया।
उन्होंने बताया कि रास के अद्भुत दृश्यों में श्रीकृष्ण व गोपियों के नृत्य ने द्वापर युग की याद ताजा कर दी। लीला में नंदमहोत्सव, माखनचोर व कालिया मानमर्दन के जीवंत दृश्य दिखाये गए। इन दृश्यों के साथ इनका महात्म्य भी स्पष्ट किया गया। प्रधान ने बताया कि आगामी दिवसों में होली उत्सव व गोवर्धन पूजा की विशेष लीलाएं होगी। इस अवसर पर कमल गुप्ता, अचल मित्तल, राजेश शर्मा एडवोकेट, हिमांशु शर्मा, कमल गर्ग, सौरभ चौधरी, प्रभात मित्तल, अनुप व प्रमोद गोयल सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।