सत्यखबर, पंचकूला
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल युवा इकाई के प्रदेश प्रभारी राहुल गर्ग ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते जो लॉग डाउन के कारण व्यापार बंद होने से देश की अर्थव्यवस्था का बुरा हाल हुआ पड़ा है। आज के रोज छोटे व्यापारियों को दुकान पर ली गई लिमिट का ब्याज, दुकानों पर काम करने वाले मुलाजिमों की तनखा, लोगों द्वारा हाउस लोन की किस्तें, बिजली बिल, दुकान का किराया आदि खर्चे की चिंता सता रही है।
इन सभी दिक्कतों को देखते हुए व्यापार मंडल युवा इकाई प्रदेश प्रभारी राहुल गर्ग ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ट्वीट करके मांग की है कि वह इस महामारी को देखते हुए व्यापारियों ने जो सीसी लिमिट ली हुई है उसका 3 महीने का ब्याज माफ किया जाए, होम लोन की 3 महीने का ब्याज ना लिया जाए, 3 महीने का बिजली का बिल माफ किया जाए, दुकानों पर काम कर रहे मुलाजिमों को योगिता के हिसाब से भत्ता दिया जाए, बच्चों को स्कूल की फीस माफ की जाए। ताकि जो व्यापारी सभी की मदद करता है उस व्यापारी को इस संकट की घड़ी में कुछ राहत मिल सके।
Aluminium scrap reuse Aluminium recycling product development Metal recycling recovery