सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
भारतीय राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष सज्जन सिंह नरवाना की अध्यक्षता में कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी का 49वां जन्मदिन केक काटकर, लड्डू व फल बांटकर धूमधाम से मनाया गया। सज्जन सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की विकसित और राष्ट्रवादी सोच उन्हें भारत के अन्य नेताओं से सर्वोच्च दर्शाती है, आज जहां संपूर्ण विश्व के नेता सत्ता प्राप्ति के लिए तरस रहे हैं, और गलत-गलत हथकंडे अपना रहे हैं। यूपीए सरकार के 10 वर्ष के कार्यकाल के दौरान राहुल गांधी ने कभी भी प्रधान मंत्री पद की लालसा नहीं पाली। राहुल गांधी की यही सोच उन्हें दूसरे नेताओं से महान बनाती हैं। राहुल गांधी का यह कहना कि जन सेवा के लिए प्रधानमंत्री पद की लालसा पालना तथा प्रधानमंत्री पद पाने के लिए गलत और देश विरोधी तरीकों का प्रयोग करना किसी भी प्रकार से जनसेवा नहीं है। इस अवसर पर विनोद कुमार, अर्जुन सिंगला, राजकुमार ग्रोवर, विकास मित्तल, नवनीत गर्ग, दीपक सिंगला, दीपक चोपड़ा, रामस्वरूप, ईश्वर, रोशन लाल, बलवान, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Scrap metal reprocessing yard Ferrous material landfill diversion Iron scrap transportation
Ferrous material resource conservation, Iron scrap salvaging services, Metal reclaiming and repurposing
Aluminum scrap sustainability Scrap aluminium reclaiming Scrap metal community engagement