सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):- रिटायर्ड कर्मचारी संघ खंड उझाना की एक बैठक शहीद भगत सिंह अध्ययन केंद्र में खंड प्रधान मा. रिसाल सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आगामी 11 नवंबर को हिसार में रिटायर्ड कर्मचारियों की राज्य स्तरीय रैली को लेकर सरकार की सार्वजनिक सुविधाओं के विरूद्ध नीतियों के बारे में चर्चा की गई।
मा. रिसाल सिंह ने बताया कि कर्मचारियों की मुख्य मांगों में चिकित्सा भत्ता कम से कम 3 हजार रूपये, पैंशन सुविधा में पुरानी नीति बहाल की जाए, पंजाब की तर्ज पर अलग-अलग आयु वर्ग में वृद्धि की जाए, आदि शामिल हैं। उन्होंने कर्मचारियों को अधिक से अधिक संख्या में रैली में पहुंचने की अपील की, ताकि सरकार से उनकी जायज मांगे मनवाई जा सके। इस अवसर पर मा. बलबीर सिंह, नानू राम, सतबीर गुलाढ़ी, अनंतराम, पालाराम, रामधारी, स. दर्शन सिंह सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।
Scrap metal documentary requirements Ferrous material environmental sustainability Iron recovery depot
Ferrous material yard security, Iron scrap refining services, Metal reclaiming and reuse
Scrap aluminium baling Scrap aluminium business opportunities Scrap metal material sourcing