सत्यखबर निसिंग (सोहन पोरिया) – प्रदेश सरकार ने गांवों की आबादी के हिसाब से जिला करनाल व महेंद्रगढ़ में दो वर्ष के ट्रायल पर 990 महिला पुलिस वालंटियरों की नियुक्ति की थी। जिनमें कम आबादी वाले गांवों में एक व अधिक आबादी वाले गांवों में दो से तीन वालंटियरों को नियुक्ति किया गया था। जिला करनाल में निजकी संख्या 651 थी। जिन्होंने 14 दिसंबर को शपथ ली थी। जिनका ट्रायल ट्रम खत्म होने में महज आठ दिन शेष है।
लेकिन सरकार व पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों ने ट्रायल के दौरान एमपीवी की कार्यशैली के आधार पर सेवाकाल बढ़ाने या नही बढ़ाने संबंधित कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नही की। उन्हें सरकार द्वारा ट्रायल के नाम पर मिले समाजसेवा के मौके का पुन: इंतजार है। एमपीवी स्नेहलता, सुमन देवी, सोनिया, नीलम व पूजा का कहना था कि एमपीवी ने अपने दो वर्ष के सेवाकाल के दौरान कहीं न कही महिला पुलिस कर्मियों के अभाव को भी पूरा किया है। ग्रामीण आंचल में महिला उत्पीडन संबधित मामलों की निष्पक्ष जांच में पुलिस की मदद की गई। वहीं सैकडों घरेलू मामलों में समझा बुझाकर प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करवाया गया।
गांवों व कस्बों में रैली निकाल लोगों को बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं व कन्याभ्रूण हत्या व नशा सहित अन्य सामाजिक बुराईयों के प्रति जागरूक किया गया। समाज के लोगों को स्वच्छता कायम रखने सहित उनके अधिकार एवं कर्तव्यों के प्रति मोटीवेट किया गया। हांलाकिे कि उन्हें बीते करीब नौ -दस माह से मानदेय नही मिला है। जिसको लेकर भी वें फिक्रमंद है।
Metal recycling and recovery services Ferrous metal yard Iron scrap treatment
Ferrous scrap pricing, Iron scrap transportation services, Scrap metal reclamation company
Scrap aluminum inspection Aluminium recycling policy compliance Scrap metal retrieval