सत्यखबर पलवल (मुकेश बघेल) – एक गांव में लडक़ी को घर से बाहर बुलाकर एक युवक ने उसका रेप किया व अश्लील फोटो ले लिए। अश्लील फोटो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने कई बार पीडि़ता को अपनी हवश का शिकार बनाया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी से तंग आकर पीडि़ता लडक़ी ने आपबीती परिजनों को बताई और मामले की शिकायत महिला थाना पुलिस को दी। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
महिला थाना प्रभारी सविता रानी ने बताया कि एक पीडि़ता लडक़ी ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके भाई के साथ गांव टिकरी ब्राहमण निवासी भरत सिंह की दोस्ती थी। जिसकी वजह से भरत सिंह का पीडि़ता के घर आना-जाना था। दो मार्च वर्ष 2018 को भरत सिंह ने पीडि़ता को किसी बहाने से घर से बाहर खाली प्लाट में बुलाया और जबरन उसके साथ रेप किया। उसी दौरान भरत सिंह ने पीडि़ता के अश्लील फोटो ले लिए और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद भरत सिंह ने फोटो को वायरल करने की धमकी देकर अगस्त महिने में पीडि़ता को अपने घर बुलाया और उसका रेप किया।
उसके बाद नवम्बर महिने में भी भरत सिंह ने पीडि़ता का रेप किया। जुलाई वर्ष 2019 में पीडि़ता घर से ब्यूटी पार्लर जा रही थी तो भरत सिंह ने रास्ता रोक लिया और मिलने की बात कही। पीडि़ता ने विरोध किया तो भरत सिंह ने अश्लील फोटो को फेसबुक पर अपलोड़ करने की धमकी दी। भरत सिंह से परेशान होकर पीडि़ता ने आपबीती अपने परिजनों को बताई और मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
Metal waste recycling services Ferrous metal regulations Iron scrap scrapyard
Ferrous material environmental impact, Iron reclamation and repurposing, Metal reprocessing operations
Aluminium scrap baling Aluminium recycling technologies Metal processing machinery