सत्यखबर, सफीदों (महाबीर मित्तल) – मलार, होशियारपुरा, बिटानी, खरकगागर, कलावती व हाडवा गांव की पंचायतों ने विधायक जसबीर देशवाल से मलार गांव में रेलवे अंडरपास के निर्माण को रोकने की अनुशंसा की। इस बाबत ग्राम पंचायतों ने विधायक जसबीर देशवाल को एक ज्ञापन भी सौंपा। मलार गांव के सरपंच प्रतिनिधि जगदीश ने बताया कि जयपुर रोड स्थित रेलवे लाईन पर अंडरपास का निर्माण होना है। इस लाईन के दोनों ओर मलार गांव के खेत है।
अंडरपास निर्माण से होशियारपुरा, बिटानी, कलावती और खरकगागर के किसान अपनी फसल की ट्राली इस सडक़ से नहीं ले जा सकेंगे। बारिश के दिनों में अंडरपास में कमर तक जलभराव के कारण राहगीर व दुपहिया वाहन भी नहीं निकल सकेंगे। पंचायतों ने एक सुर से बुढाखेड़ा अंडरपास का उदाहरण देते हुए कहा कि अंडरपास के कारण चोरी की वारदात बढ़ गई हैं और स्कूल, कालेज जाने वाली लड़कियों के साथ छेड़छाड़ होती है। विधायक जसबीर देशवाल ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा और सहूलियत सर्वोपरि है।
अंडरपास निर्माण को रोकने के लिए संबंघित विभाग व डीसी जींद से बात करने का भरोसा दिया। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन रणबीर देशवाल, होशियारपुरा सरपंच सुभाष कुंडू, कलावती सरपंच तेजबीर, पूर्व सरपंच कुलदीप शर्मा, धर्म सिंह, सतपाल शर्मा व महावीर पंच सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Metal processing services Ferrous material user experience Iron waste reclamation services
Ferrous metal recycling knowledge, Iron and steel reuse, Metal utilization
Aluminium recycling infrastructures Reliable aluminium scrap sourcing Scrap metal reclamation center services