सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – तरावड़ी के रेलवे ओवरब्रिज पर उस समय वाहन चालकों की जान सकते में आ गई, जब वाहन चालक रेलवे ओवरब्रिज से जा रहे थे और बीच सडक़ पर मोटरसाईकिल से गिरकर एक सिलैंडर में आग लग गई और तेजी से गैस का रिसाव हो रहा था। आपको बता दें कि तरावड़ी के रेलवे ओवरब्रिज पर दो मोटरसाईकिलों की आपस में टक्कर हो गई। एक मोटरसाईकिल चालक सिलैंडर लेकर जा रहा था तो अचानक सिलैंडर नीचे गिर गया और उसमें आग लग गई। आग लगने के कारण रेलवे ओवरब्रिज पर बीच सडक़ पर पड़े सिलैंडर में तेजी से गैस का रिसाव हो रहा था।
इस घटना के चलते वाहन चालकों की सांसे थम गई और रेलवे ओवरब्रिज पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। जिसके कारण रेलवे ओवरब्रिज पर लंबा जाम लग गया। जाम लगने के कारण काफी वाहन एक घंटे तक जाम में फंसे रहे। जब तेजी से गैस का रिसाव हो रहा था तो वाहनों के पहिए वहीं पर थम गए। एक युवक ने अपनी जान पर खेलते हुए आग लगे हुए सिलैंडर के पास जाकर कपड़े से आग बुझाई और सिलैंडर को रेलवे ओवरब्रिज के नीचे की तरफ सडक़ पर फैंक किया।
Metal salvage yard operations Ferrous material procurement Iron scrap dismantling services
Ferrous material recycling symposiums, Iron reclamation depot, Scrap metal reclaiming plant
Aluminium scrap export regulations Scrap aluminium rejuvenation Scrap metal remodeling