सत्यखबर,हिसार (विनोद सैनी )
हिसार आज रेलवे विभाग के उच्चधिकारियों की टीम ने रेलवे के विद्यतीकरण करण के लिए दौरा किया। इस दौरान मुबई से आए उच्चाधिकारी रेलवे के विभाग के रेलवे सेफ्टी कमीशनर सुशील चंद्रा ने अपनी पूरी टीम के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने रेलवे लाइनों पर जाकर सभी बारिकियों की जांच की। रेलवे स्टेशन पर विद्युतीकरण रेलवे इंजन का ट्रायल भी बिजली से चला कर किया गया और टीम ने इंजन पर बैठ कर सभी प्रकार की जानकारिया ली। इसके बाद सभी टीम अगले स्टेशन पर निरीक्षण करने के लिए चली गई। उल्लेखनीय है कि हिसार के लोगों को आने वाले दिनों में गौरखधाम की सुविधा विद्युतीकरण रेल से मिलनी शुरु हो जाएगी इसके लिए उच्चअधिकारियों ने आज निरीक्षण किया। टीम की रिपोर्ट के बाद जल्द आने वाले दिनों में ट्रेन शुरु हो जाएगी जिसका लाभ यात्रियों को मिलेगा। हिसार आज रेलवे विभाग के उच्चधिकारियों की टीम ने रेलवे के विद्यतीकरण करण के लिए दौरा किया। इस दौरान मुबई से आए उच्चाधिकारी रेलवे के विभाग के रेलवे सेफ्टी कमीशनर सुशील चंद्रा ने अपनी पूरी टीम के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने रेलवे लाइनों पर जाकर सभी बारिकियों की जांच की। रेलवे स्टेशन पर विद्युतीकरण रेलवे इंजन का ट्रायल भी बिजली से चला कर किया गया और टीम ने इंजन पर बैठ कर सभी प्रकार की जानकारिया ली। हिसार रेल विभाग के उप स्टेशन अधीक्षक महेंद्र चुंघ ने बताया कि आज हिसार रेलवे स्टेशन पर उच्चाधिकारी सुशील चंद्रा ने अपनी टीम के साथ निरीक्षण किया है उन्होंने निरीक्षण करके सभी प्रकार की जानकारियां ली है। उन्होंने बताया कि उच्चधिकारियों के निरीक्षण कर रहे है निरीक्षण के बाद सेफ्टी अधिकारी सुशील चंद्रा इसकी परमीशन देंगे इसके बाद ही विद्युतीकरण रेल चल सकेगी।
Metal reclaiming plant Ferrous material recycling opportunities Iron scrap compacting
Ferrous metal recycling standards, Iron scrap processing center, Metal reclaiming and recovery
Aluminium scrap environmental stewardship Scrap aluminium baler Scrap metal remolding
mexican drugstore online: pharmacies in mexico that ship to usa – mexico pharmacy
purchase lasuna generic – himcolin over the counter purchase himcolin sale