सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – रेल यात्री वैल्फेयर एसोसिएशन तरावड़ी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सलाहकार राजीव ठाकुर ने की। बैठक में एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। संबोधित करते हुए रेल यात्री वैल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने कहा कि एसोसिएशन के प्रयासों से रेलवे स्टेशन तरावड़ी का कायापलट करवाया जा रहा है। एसोसिएशन की मांग पर ही तरावड़ी में कई ट्रेनों का भी ठहराव करवाया।
उन्होने बताया कि अब रेलवे स्टेशन की रूप-रेखा भी बदली जा चुकी है। रेल यात्री वैल्फेयर एसोसिएशन की मांग पर रेलवे प्रशासन के सहयोग से स्टेशन पर पार्क, पार्किंग के साथ-साथ जल सुविधा की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि आगे भी रेल यात्री वैल्फेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं के लिए प्रयासरत रहेंगे।
बैठक में संरक्षक जितेंद्र मेहता, अध्यक्ष रमेश गुप्ता, उपाध्यक्ष नरेश मित्तल, सह-सचिव विजय सिंगला, संयुक्त सचिव राजेश मैहता, कोषाध्यक्ष अतुल जैन, सह कोषाध्यक्ष विकास सिंगला, सचिव तकनीकी विनय गर्ग, स्टेज सैकेटरी मनोज गल्होत्रा, ऑडिटर अनिल अरोड़ा, मीडिया प्रभारी जोगिंद्र चौहान, सुरेश वधवा, राजीव ठाकुर, सोनू वर्मा व जतिन मल्होत्रा समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
Sustainable metal processing Ferrous material recycling consultancy Iron scrap reclaiming plant
Ferrous material recycling yard, Iron repurposing yard, Scrap metal yard
Scrap aluminium utilization Aluminium scrap market demand Scrap metal volume assessment