पलवल- मुकेश बघेल,सत्य खबर
वीओ- पलवल जिले के दौरे के दौरान एडीजीपी के साथ पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत, पुलिस कर्मचारी व सीआईडी विभाग भी मौजूद रहा। एडजीपी आरसी मिश्रा ने बताया कि आज पलवल के सभी नाकों का निरिक्षण कर स्थिति का जायजा लिया गया है। पलवल में सभी जगह स्थिति समान्य है अधिकतर लोग नियमो का पालन कर रहे है और पुलिस प्रशासन का भी सहयोग कर रहे। जो लोग नियमों की अवेहलना कर रहे है उनके चालान कर वाहनों को एम्पाउंड किया जा रहा है। खाद्य सामग्री की दूकानों का भी जायजा लिया गया। खाद्य सामग्री की दूकाने खुली हुई है और लोगों को समझाया जा रहा है कि वे नियमों का पालन करें। इस महामारी से बचन के लिए मूंह पर मास्क लगाकर रखें और अपने आप को सेनेटाइज करें। अति आवश्यक कार्य के लिए घरों से बाहर निकले और वह केवल एक व्यक्ति। आपस में दूरी बनाकर रखें। खाद्य सामग्री लेते समय दूकानों पर दूरी बनाकर रखें तथा भीड़ एकत्रित न करें। झूंड बनाकर एक जगह खड़ा न रहें इसके लिए धारा-144 लागू की हुई है। जो भी नियमों की अवेहलना करेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रावाई की जाएगी।
Aluminium scrap recycling incentives Aluminium scrap bundling Metal recycling and reclamation facility