सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (महिला)डूमरखां में कार्यरत रोजगार दक्षता अनुदेशक व सक्षम सहयोगी विरेंद्र सिंह को आईटीआई में किये गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। बता दें कि अनुदेशक विरेंद्र सिंह ने बेटी पढ़ाओंं के नारे को आगे बढ़ाते हुए आईटीआई में लड़कियों को अधिक से अधिक दाखिला दिलवाने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया, ताकि वो आत्मनिर्भर बन सकें और अपना रोजगार शुरू कर सकें। इसके अतिरिक्त छात्राओं की अप्रैंटिस व प्लैंसमैंट करवानी हो, लौन दिलवाना हो, आईटीआई की ग्रेडिंग करवानी हो, फलैक्सी मूव बनवाना हो आदि को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया। इसके अलावा उनके सराहनीय कार्यों में छात्राओंं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगवाए, दीवार को ऊंचा करवाना आदि शामिल हैं। विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने कहा कि इन जैसे अध्यापकों की बदौलत ही प्रदेश की बेटियां हर क्षेत्र में अपना नाम कमा रही हैं और बुलंदियों को छूकर अपना मुकाम हासिल कर रही हैं।
Scrap aluminium resource efficiency Aluminium scrap best management practices Environmental compliance in scrap metal industry