सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- कौन कहता है कि सरकारी विभागों में कार्यरत कर्मचारी की उसके श्रेष्ठ कार्य के बदले सराहना नहीं की जाती, बल्कि किसी व्यक्ति द्वारा किया गया उत्कृष्ट कार्य कभी व्यर्थ नहीं जाता। इसी कड़ी में राजकीय महिला आईटीआई डूमरखां खुर्द में सेवारत रोजगार दक्षता अनुदेशक वीरेंद्र श्योकंद को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है। उन्होंने यह सम्मान कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के महानिदेशक टीएल सत्यप्रकाश द्वारा प्रदान किया गया।
वीरेंद्रश्योकंद ने यह पुरस्कार राजकीय महिला आईटीआई डूमरखां खुर्द को बिजली की हॉटलाइन से जुड़वाना, छात्राओं के प्रशिक्षण हेतु टूल व मशीनरी उपलब्ध करवाना, पीने के पानी की समुचित व्यवस्था, आईटीआई में छात्राओं की अपरेंटिस व स्वरोजगार हेतु प्लेसमेंट सेल स्थापित करवाना, संस्थान में चलाई जा रही ट्रेड हेतु एनसीवीटी आदि सुविधाएं उपलब्ध करवाने की एवज में दिया गया है। महानिदेशक द्वारा उठाये गए इस कदम की आसपास के संस्थानों में काफी चर्चा है।
Aluminium recycling evaluation Scrap aluminium waste stream analysis Scrap metal sourcing solutions