सत्यखबर, महेन्द्रगढ़ (मुन्ना लाम्बा)। इनेलो द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत होने वाले विरोध-प्रदर्शन को लेकर बैठक का आयोजन। सोमवार को महेंद्रगढ़ स्थित पार्टी कार्यालय में इनेलो कार्यकर्ताओं द्वारा रोजगार मेरा अधिकार अभियान के तहत 6 सितंबर को गुरूग्राम में होने वाले विरोध-प्रदर्शन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता इनेलो युवा जिलाध्यक्ष रविंद्र गागड़वास द्वारा की गई। इस अवसर पर अभियान को लेकर विचार-विर्मश किया गया तथा जीएसटी मुद्दा, नोटबंदी, कानून व्यवस्था आदि गंभीर विषयों को लेकर चर्चा भी की गई।
इस अवसर पर बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं व युवाओं को संबोधित करते हुए रविंद्र गागड़वास ने कहा कि रोजगार हर युवा का अधिकार है, जिसे देने में वर्तमान सरकार विफल रही है। प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जिससे निजात पाना बहुत जरूरी है। इसी समस्या के चलते इनेलो युवाओं को उनका हक दिलाने के लिए सांसद दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में रोजगार मेरा अधिकार अभियान तहत 6 सितंबर को गुरुग्राम में सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करेगी। जिसमें महेंद्रगढ़ से बड़ी संख्या में युवा शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार श्वेत पत्र लाकर बताए कि पोने चार साल में कितनी भर्तियां निकाली गई। जिनमें से कितनी पूरी हुई तथा कितनी भर्तियां बिना कारण रद्द कर दी गई। इस अवसर पर युवा हल्का प्रधान नांगल चौधरी लखा गुर्जर, युवा हल्का प्रधान महेंद्रगढ़ सतीश चौधरी, बीरसिंह गहली, योगेंद्र निजामपुर, कपील मडलाना, शिबू खेड़ी, महीपाल नम्बरदार, जितेंद्र दोंगड़ा, योगेश चिंटालिया, राकेश अकबरपुर, चैनसुख तोताहेड़ी, देशराज नयागांव, नवीन राव, दिनेश पालड़ी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व युवा उपस्थित रहे।
Metal reuse center Ferrous metal sellers Iron scrap collecting
Ferrous material processing equipment, Iron scrap transportation, Metal recovery and reprocessing facility
Scrap aluminium collection Aluminum recycling best practices Scrap metal weighing services
Hello there! Your website’s design and content are first-rate Scrap battery collection service Catch you later, and may your heart be content