राष्‍ट्रीय

रोजगार विभाग के लिपिक सोमदत्त शर्मा 37 वर्ष की सेवा पश्चात सेवानिवृत

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

PM Modi का पाक को सीधा संदेश पहलगाम हमले पर कड़ा रुख! अब होगी करारी कार्रवाई
PM Modi का पाक को सीधा संदेश पहलगाम हमले पर कड़ा रुख! अब होगी करारी कार्रवाई

रोजगार विभाग में अपनी 37 साल की सेवा देने के पश्चात लिपिक सोमदत्त शर्मा सेवानिवृत हुए। जिसमें स्टाफ सदस्यों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। सहायक रोजगार अधिकारी शशी शर्मा ने कहा कि विभाग में सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत होना प्रकृति का नियम है। लेकिन सबसे जरूरी है कि कर्मचारी सही-सलामत अपने घर जाएं। उन्होंने कहा कि सोमदत्त ने विभाग में सेवादार के रूप में अपनी सेवाएं देनी शुरू की थी। उन्होंने कहा कि सोमदत्त ने अपना काम पूरी ईमानदारी व कत्र्तव्य-निष्ठा से किया। जिसके कारण विभाग मेें आने वाला हर व्यक्ति उनके काम के प्रति संतुष्ट रहा। लिपिक सोमदत्त शर्मा ने कहा कि उन्हें कभी यह कमह महसूस नहीं हुई कि वो कोई नौकरी कर रहे हों, बल्कि उन्हें यह आभास होता था कि वो अपने घर पर परिवार के सदस्यों के साथ काम कर रहे हैं। स्टाफ सदस्यों ने उन्हें भरपूर प्यार दिया। इस दौरान स्टाफ सदस्यों ने उन्हें साइकिल भेंट कर उनकी लंबी आयु की कामना की। इस अवसर पर सहायक राममेहर, रमेश शर्मा, रामकेश, जगपाल, कर्मवीर, सक्षम विपिन, सुशील सहित स्टाफ उपस्थित रहा।

Pahalgam Attack: सुरक्षा घेरे के भीतर हमला कांग्रेस ने उठाए सवाल क्या ढूंढ पाएंगे जवाब
Pahalgam Attack: सुरक्षा घेरे के भीतर हमला कांग्रेस ने उठाए सवाल क्या ढूंढ पाएंगे जवाब

Back to top button