सत्यखबर, बरवाला,कपिल महता
देश मे जारी लॉकडाउन के बीच कोरोना वायरस से बचाव को लेकर प्रशासन अलर्ट है । कोरोना वायरस से निपटने की दिशा में उत्कृष्ट कार्य कर रहे बरवाला प्रशासन को रोट्रेक्ट क्लब बरवाला की तरफ से मास्क वितरण किये गए । ज़िला प्रतिनिधि रोहित वधवा ने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए प्रशासन दिन रात नागरिकों को संक्रमण मुक्त बनाएं रखने की दिशा में कार्य कर रहे है । इस महान कार्य के लिए रोट्रेक्ट क्लब द्वारा पुलिस प्रशासन को सम्मानित किया और उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की । उन्होंने कहा कि रोट्रेक्ट क्लब का पूरा परिवार पुलिस प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है ।
क्लब के सभी सदस्यों ने प्रशासन के अधिकारियों व उनके परिवारजनों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की । इस मौके पर रोट्रेक्ट क्लब प्रधान तुषार वधवा के साथ सेक्रेटरी पुनीत चोपड़ा , रोटेरियन सेक्रेटरी विक्की रहेजा, रोहित वधवा , सचिन मेहता , अभिषेक पिलानी आदि मौजूद रहे ।
ये भी देखे
https://www.youtube.com/watch?v=VB1grXMu-XU&t=20s
Aluminum recycling logistics Aluminium recycling community engagement