सत्यखबर, महेंद्रगढ़ (मुन्ना लाम्बा) – बृहस्पतिवार को हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर्स यूनियन के आह्वान पर अर्बन सब डिवीजन महेंद्रगढ़ के प्रांगण में सब यूनिट प्रधान हनुमान सैनी की अध्यक्षता में बिजली कर्मचारियों द्वारा रोडवेज कर्मचारियों के समर्थन में 2 घंटे की गेट मीटिंग की व सरकार के कर्मचारी विरोधी नीतियों एवं तानाशाही रवैये के विरोध में नारेबाजी कर रोष प्रकट किया गया।
इस मौके पर यूनिट प्रधान एचएसईबी वर्कर्स यूनियन सत्यवान यादव ने बताया कि अगर सरकार समय रहते रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी के कर्मचारियों की उचित मांगों का समाधान नहीं करती है तो हरियाणा कर्मचारी महासंघ व तालमेल कमेटी केंद्रीय कार्यकारिणी के आदेश होंगे तथा एचएसईबी वर्कर यूनियन उनकी पालना करेगी तथा इसमें रोष प्रदर्शन में किसी भी प्रकार के औद्योगिक व सामाजिक अशान्ति होगी उसके लिए प्रदेश सरकार स्वयं जिम्मेदार होगी।
आज इस 2 घंटे के रोष प्रदर्शन में बिजली के सभी एचएससी वर्कर यूनियन के बिजली कर्मचारियों ने बढ़ चढक़र भाग लिया। इस अवसर श्रीकांत संगठन कर्ता, लक्ष्मण सब यूनिट सचिव, सुरेश कुमार लाइनमैन, दुलारी लाल लाइनमैन, पवन कुमार लाइनमैन, दीपक कुमार, राजवीर सिंह एलडीसी, मामन सिंह एलडीसी, धर्मवीर मीटर रीडर, अनिल कुमार लाइनमैन, रामपाल लाइनमैन, जोगेंद्र, विनोद कुमार, अंकित आसोदिया, गजेंद्र एलडीसी, सतनाम सिंह एफएम, हरिचरण एफएम, जसपाल एफएम, सुरजीत एफएम आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
Metal waste audit Ferrous material recycling carbon footprint Iron repurposing solutions
Ferrous waste reclaiming and recycling, Iron material recovery, Metal scrap buyers
Scrap aluminium marketing Aluminium scrap casting Metal scrap reclamation services