सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- हरियाणा रोडवेज संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक उपकेंद्र नरवाना में हरियाणा कर्मचारी महासंघ रोडवेज डिपो प्रधान राजेश चहल की अध्यक्षता में हुई। जिला प्रेस प्रवक्ता रामनिवास खरकभूरा ने सरकार द्वारा रोडवेज के कर्मचारियों पर एस्मा लगाने, एस्मा के तहत कर्मचारियों को निलम्बित करने, गिरफ्तार करने तथा उन पर मुकदमे दर्ज करने की कड़े शब्दों में निन्दा की। एसकेएस के डिपो प्रधान नरेंद्र शर्मा व सतबीर धरौदी ने कहा कि एस्मा वापस करने, सभी कर्मचारियों के निलम्बन आदेश रद्द करने, गिरफ्तार साथियों को बिना शर्त रिहा करने, दर्ज किये मुकदमे रद्द करने एवं 720 प्राइवेट बसों को किलोमीटर स्कीम के तहत ठेके पर लेने का निर्णय रद्द करने की मांग को लेकर आन्दोलन की घोषणा करने के लिए हरियाणा रोडवेज कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा 14 सितम्बर को रोहतक में राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर संदीप, विनोद, कपिल, दलीप, परविंदर, अनिल, राजेंद्र, अमरीक, शमशेर आदि मौजूद थे।
Aluminium scrap reuse options Aluminium recycling equipment financing Brass scrap buyer