सत्यखबर,रेवाड़ी(संजीत खन्ना )
महिलाओं के साथ लगातार होने वाले अपराधों के चलते आज महिलाएं इतनी जागरूक हो गई है कि पति की गलत हरकतों से भी किसी तरह का समझौता नहीं करती। ऐसा ही एक मामला रेवाड़ी में उस वक्त सामने आया, जब एक महिला ने अपने ही पति के ख़िलाफ़ उसकी मर्ज़ी के बैगर ज़बरन जबर्दस्ती करने की शिकायत महिला पुलिस थाना को दी। पुलिस ने आरोपी पति के ख़िलाफ़ दुष्कर्म का केस दर्ज़ कर उसे गिरफ़्तर कर लिया है। गांव मांढिया निवासी राजेश की शादी पड़ौस की ही रहने वाली एक महिला से हुई थी। कुछ समय बाद पीड़िता को बताए बगैर राजेश ने दूसरी शादी कर ली। जब पीड़िता को इस बात का पता लगा तो वह उसका साथ छोड़कर किराए के मकान में रहने लगी। कुछ दिन बाद राजेश उसे ढूंढता हुआ उसके कमरे पर जा धमका और पीड़िता की मर्ज़ी के बगैर उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला तथा मौके से फरार हो गया।
पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ़्तर कर लिया है। आपको बता दें कि आरोपी पति राजेश हरियाणा रोडवेज गुड़गांव में परिचालक है।
पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ़्तर कर लिया है। आपको बता दें कि आरोपी पति राजेश हरियाणा रोडवेज गुड़गांव में परिचालक है।
Metal scrap brokerage Ferrous material process efficiency Iron waste recycling centers
Ferrous scrap residue, Iron waste reclamation facilities, Metal recycling and reclaiming
Aluminium recycling best management practices Aluminium recycling certification process Metal recycling best practices
Metal waste yard Ferrous material recycling yard Iron waste recovery services
Ferrous material customer relations, Iron scrap salvaging, Scrap metal logistics optimization