सत्यखबर असंध ( रोहताश मोहन ) – कांग्रेस प्रदेश महासचिव शमशेर गोगी ने कई दिनों से चल रही रोडवेज की हड़ताल पर बोलते हुए कहा कि प्रदेश मे जो हालात बने हुए है वो इतने खराब हो चुके हैं कि प्रदेश मे सरकार नाम की कोई चीज नही है और राम भरोसे सरकार चल रही है। कांग्रेस नेता ने कहा कि रोडवेज कर्मचारी अपने काम पर नही वही बिजली कर्मचारी अपने काम पर नही है और सरकारी दफ्तरो मे कोई काम नही हो रहा।
गोगी ने कहा कि सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है और सरकार के जो नुमाइंदे है उनको सरकार चलानी नही आती। उन्होने कहा कि रोडवेज कर्मचारियों की मांगो को बातचीत के माध्यम से हल कर देना चाहिए। कांग्रेस नेता ने कहा कि मंडी मे किसानों की धान को कई दिनों तक खरीदा नही जा रहा है जिस कारण किसान रो रहा है। गोगी ने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों के कारण प्रदेश का हर वर्ग तंग आ चुका है और जनता आने वाले चुनावो मे भाजपा को सत्ता से बाहर करने का काम करेगी। इस अवसर पर ब्लाक समिति के पूर्व चेयरमैन सुरजीत राणा, कांग्रेस के पूर्व सिटी प्रधान जितेंद्र चोपड़ा, पूर्व सरपंच हरजिन्द्र सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
Metal reuse center Ferrous metal salvage yard Iron scrap processing
Ferrous material brand awareness, Iron waste reutilization, Scrap metal remolding
Aluminium scrap lifecycle management Aluminium recycling expertise Metal waste residue