Haryana
रोड़वेज की हड़ताल के समर्थन में बिजली कर्मचारी भी कूदे
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – हरियाणा रोड़वेज कर्मचारियों द्वारा की जा रही हड़ताल के समर्थन में अब बिजली महकमे के कर्मचारी भी कूद पड़े हैं और उन्होंने एक बैठक करके अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है। हरियाणा कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर एच.एस.ई.बी. वर्कर यूनियन सफीदों यूनिट की रविवार को एक आपातकालीन बैठक नगर […]
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – हरियाणा रोड़वेज कर्मचारियों द्वारा की जा रही हड़ताल के समर्थन में अब बिजली महकमे के कर्मचारी भी कूद पड़े हैं और उन्होंने एक बैठक करके अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है। हरियाणा कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर एच.एस.ई.बी. वर्कर यूनियन सफीदों यूनिट की रविवार को एक आपातकालीन बैठक नगर के एक्स.ई.एन. कार्यालय स्थित मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रधान जितेंद्र भारद्वाज ने की।
बैठक में रोड़वेज कर्मचारियों के द्वारा की जा रही हड़ताल के बारे में विचार-विमर्श किया गया और एकमत से निर्णय लिया गया कि रात 10 बजे से बिजली कर्मचारियों के द्वारा रोडवेज कर्मियों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी जाएगी। एच.एस.ई.बी. वर्कर यूनियन के सभी कर्मचारी इस हड़ताल पर रहेंगे। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्रधान जितेंद्र भारद्वाज ने कहा कि हरियाणा सरकार कर्मचारियों के हितों व मांगों को दरकिनार करके सरकारी महकमों में नीजिकरण को बढ़ावा दे रही है। पिछले कई दिनों से रोडवेज कर्मचारी हड़ताल पर है लेकिन सरकार अपनी हठधर्मिता के तहत कर्मचारियों की कोई सुनवाई नहीं कर रही है।
उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक सरकार रोडवेज कर्मियों की मांगों को नहीं मानती तब तक एच.एस.ई.बी. वर्कर यूनियन का हर कर्मचारी अनिश्चितकाल तक हड़ताल पर रहेगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी। हमारे संवाददाता से बातचीत में जितेंद्र भारद्वाज ने बताया कि रात 10 बजे के बाद कोई बिजली कर्मचारी काम पर नहीं आएगा। जो बिजली आपूर्ति चालू है उसे छेड़ा नहीं जाएगा और जो आपूर्ति कहीं से खराब हो जाएगी, उसे किसी सूरत में ठीक नहीं किया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि रोड़वेज कर्मचारियों के समर्थन में बिजली कर्मचारी एक्स.ई.एन. कार्यालय में हर रोज धरना भी देंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से सीताराम पांचाल, राकेश कुमार, सुरेश खर्ब, सूबे सिंह, रामधन, महाबीर भिड़ताना, वीरेंद्र रेढू, राजेंद्र सिंह, विजेंद्र गुड्डू व अमित सहित काफी तादाद में कर्मचारी मौजूद थे।