सत्य ख़बर, लाडवा (नरेश): हल्का लाडवा में पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तमाम मुद्दों पर अपनी राय दी। मुख्यमंत्री ने यहां सीवरेज ट्रीटमैंट प्लान का किया निरीक्षण साथ ही रोडवेज की हड़ताल पर अपनी राय देते हुए कहा कि हमने सबसे अपील की है और संपर्क बनाए हुए हैं। हड़ताल का कोई औचित्य नहीं बनता।
मुख्यमंत्री की माने तो रोडवेज में अगर बसें शामिल होंगी तो उससे रोडवेज का ही फायदा होगा। इससे ये साबित नहीं होता कि हम विभाग का प्राइवेटाइजेशन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दावा किया कि इससे कर्मचारियों का अहित नहीं हो रहा बल्कि कर्मचारियों को लाभ है और जो हमारे खर्चे हैं उस कम खर्चे से यह बसें चलने वाली हैं।
सीएम ने दावा किया कि जो लोग कह रहे हैं कि टेंडर में गड़बड़ी हुई है हम इसकी जांच करवाने के लिए तैयार हैं। और जांच करवाने के बाद यदि टेंडर में कोई गड़बड़ी पाई जाएगी तो टेंडर्स को तुरंत रद्द कर दिया जाएगा। सरकार के 4 साल पूरा होने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमने 4 साल में हरियाणा प्रदेश को बहुत कुछ दिया है और हमारे फीडबैक से जनता बहुत संतुष्ट है।
कांग्रेस और इनेलो के बिखराव पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हम नहीं चाहते कि किसी के परिवार में बिखराव हो, लोकतंत्र में विपक्षी दल को भी होना चाहिए उनके जो राज करने की इच्छाएं हैं वह अब कभी भी पूरी नहीं हो सकती। भारतीय जनता पार्टी के शासन को प्रदेश की जनता पसंद कर रही है और आने वाले वक्त में जनता हमें फिर से सरकार बनाने को मौका देगी।
Aluminium milling scrap recycling Aluminium recycling system Metal residue
Metal scrap disposal Ferrous material accident investigation Iron scrap processing machinery
Ferrous material reliability standards, Iron and steel reclaiming facility, Metal reuse operations