सत्यखबर मतलौडा (राजीव शर्मा) – स्थानीय राजकीय महिला महाविधालय में रोड सेफ्टी परीक्षा व विस्तार व्याख्यान का आयोजन प्रिंसिपल राजबीर सिंह खटकड़ के निर्देशानुसार किया गया। जिसमें महाविधालय की छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। विस्तार व्याख्यान के आयोजन महिला प्रकोष्ट एवं एआईएसएचई पोर्टल के तत्वाधान के अनुसार किया गया। जिसमें एसपी कार्यालय के साइबर सेल के विशेषज्ञ दिनेश कुमार ने साइबर सिक्योरटी विषय पर छात्राओं को जानकारी दी। जिसमें प्रोफेसर रामनिवास जंगम व मैडम मंजू शर्मा ने भी छात्राओं को साइबर सिक्योरटी से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों पर जानकारी दी। यह कार्यक्रम प्रिया अग्रवाल की अध्यक्षता में करवाया गया। इस मोके पर प्रोफेसर रामनिवास ,प्रदीप कुमार ,मंजू शर्मा ,कविता ,पूनम ,गरिमा आदि मौजूद रहे।
Aluminium scrap stockpile management Aluminium waste stream analysis Metal recycling infrastructure
Metal waste storage services Ferrous material stakeholder communication Scrap iron recycling solutions
Ferrous material pollution control, Iron waste disposal facility, Scrap metal recycling industry