सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – 7वीं जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप नवदीप स्टेडियम में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में मुख्यातिथि के तौर पर प्रभा माथुर भीखेवाला पहुंची। उन्होंने खिलाडिय़ों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हार व जीत मायने नहीं रखती, बल्कि अनुशासन जरूरी होता है।
उन्होंने कहा कि खेल ही हमें ऊंचे मुकाम पर ले जाते हैं, जिससे मां-बाप का नाम रोशन होता है। उहोंने विजेता खिलाडिय़ों को मैडल देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में लड़कों की अलग-अलग आयु वर्ग के क्वैड प्रतियोगिता में गर्व, कौस्तुभ, दिव्यांश, तरंग व विजय प्रथम रहे। वहीं इनलाइन प्रतियोगिता में तेजस्व, दक्ष, रोहित प्रथम रहे। इसी पकार की लड़कियों की क्वैड स्पर्धा में तमन्ना, रंजना और सिमरन प्रथम रही। वहीं इनलाहन स्पर्धा में अग्रिमा प्रथम रही। दिल्ली पब्लिक स्कूल, जींद के बच्चों का प्रदर्शन सराहनीय रहा।
इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक मैनेजर सोमवीर सरोहा, जिला सचिव सुनील छाबड़ा, उप प्रधान दीवान बालकृष्ण, स्टेडियम इंचार्ज जोगेन्द्र लोहान, राजेश ढांडा, बलविन्दर, चरण सिंह, राजेश शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।
Scrap metal remolding Ferrous scrap recycling processes Iron scrap reclaiming center
Ferrous scrap industry standards, Iron recycling and reprocessing, Metal trade compliance
Aluminium scrap purchasing Scrap aluminium supply and demand Metal waste management solutions