सत्यखबर रोहतक (ब्यूरो रिपोर्ट) – योग खत्म होते ही यहां चटाइयों की लूट मच गई। गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर यहां योग किया। कार्यक्रम खत्म होते ही मैदान में बिछी मैट उठाकर लोग भागने लगे। लोगों के बीच लड़ाई झगड़े की नौबत आ गई।
दरअसल, विश्व में आज यानी शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। मोदी सरकार की ओर से देश के कोने-कोने में मेगा इवेंट का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के रांची में योगी किया तो हरियाणा के रोहतक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हजारों लोगों के साथ योग किया। इस दौरान उनके साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद थे।
रोहतक में योग के कार्यक्रम को लेकर खास तैयारी की गई थी। हजारों लोगों के लिए चटाई बिछाई गई थी। योग का कार्यक्रम खत्म होने के बाद अचानक भगदड़ मच गई। हर कोई अपनी चटाई लेकर भागने लगा। कार्यक्रम के आयोजकों ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो मामला तू-तू मैं-मैं तक पहुंच गया।
बता दें कि हर साल 21 जून को दुनियाभर में योग दिवस मनाया जा रहा है। खुद पीएम मोदी हर साल आज के दिन दुनिया को तन और मन की तंदरुस्ती की संदेश देने के लिए इस आयोजन में शामिल होते हैं। बीते चार सालों में वो दिल्ली, चंडीगढ़, लखनऊ और देहरादून में योग दिवस मना चुके हैं। 5वें योग दिवस के लिए पीएम ने रांची को चुना।
Metal pricing services Ferrous material recovery operations Iron scrap processing equipment
Ferrous material recycling national policies, Iron recycling and recovery facility, Metal reclamation and utilization
Scrap aluminium collection network Aluminium scrap traceable sourcing Metal reprocessing plant