Haryana
लक्ष्मी फिलिंग स्टेशन पर रक्दान शिविर का आयोजन
मतलौडा राजीव शर्मा – स्थानीय लक्ष्मी फिलिंग स्टेशन पर रक्दान शिविर का आयोजन किया गया। यह रक्तदान शिविर स्वर्गीय सुनील पंवार के जन्मदिन पर उसके मित्रों द्वारा लगाया गया। जिसमें रेडक्रॉस की टीम ने पहुंच कर सहयोग किया। रक्तदान शिवर में युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस रक्तदान शिवर में युवाओं द्वारा 215 यूनिट […]
मतलौडा राजीव शर्मा
– स्थानीय लक्ष्मी फिलिंग स्टेशन पर रक्दान शिविर का आयोजन किया गया। यह रक्तदान शिविर स्वर्गीय सुनील पंवार के जन्मदिन पर उसके मित्रों द्वारा लगाया गया। जिसमें रेडक्रॉस की टीम ने पहुंच कर सहयोग किया। रक्तदान शिवर में युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस रक्तदान शिवर में युवाओं द्वारा 215 यूनिट रक्त दान किया गया। जिसमें परिवहन ,आवास व जेल मंत्री ने रक्तदाताओं को बैज लगाया और कहा की रक्तदान महादान है। समय समय पर हमे रक्तदान करते रहना चाहिए। ताकि हमारे खून का संचार सुचारु रूप से चलता रहे और हमारे रक्तदान करने से किसी को जिंदगी मिल सके। उन्होंने बताया की मेरे बेटे स्वर्गीय सुनील पंवार के जन्मदिन पर उसके मित्रों द्वारा यह रक्तदान शिवर लगाया गया है। जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस मौके पर रोहतास पंवार ,अनिल पंवार ,थर्मल मंडल अध्यक्ष महावीर भार्गव ,सेठपाल नोहरा ,धर्मबीर शेरा श्रवण नारा ,लीला राम के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।