Gurugram
लखपति बनने की फिराक में दिया वारदात को अंजाम? इंजीनियरिंग डिप्लोमा कर रहे छात्रों ने मांगी दुकानदार से पच्चीस लाख की रंगदारी
सत्यखबर सोहना ( संजय राघव ) – रातो रात लखपति बनने की फिराक में इंजीनियरिंग डिप्लोमा कर रहे दो छात्रों ने एक दुकानदार से 25 लाख रुपए की रंगदारी मांगीl पुलिस ने इस आरोप में एक छात्र को गिरफ्तार कर लिया है वहीं दूसरा छात्र मौके से फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। […]
सत्यखबर सोहना ( संजय राघव ) – रातो रात लखपति बनने की फिराक में इंजीनियरिंग डिप्लोमा कर रहे दो छात्रों ने एक दुकानदार से 25 लाख रुपए की रंगदारी मांगीl पुलिस ने इस आरोप में एक छात्र को गिरफ्तार कर लिया है वहीं दूसरा छात्र मौके से फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। छात्र गांव फिरोजपुर कला के इंजीनियरिंग कॉलेज में डिप्लोमा की पढ़ाई कर रहे थे l दो दिन पहले सोहना ढाणी में रहने वाले दुकानदार को छात्रों ने 25 लाख की रंगदारी मांगने के लिए धमकी भरा फोन व मैसेज किया था।
सोहना में 2 दिन पहले सोहना ढाणी में रहने वाले दुकानदार जेतेश्वर को एक धमकी भरा फोन आया जिसमें आरोपियों ने अपने आप को बिंदर गुर्जर का आदमी बताया व 25 लाख की रंगदारी मांगने की धमकी दी । इसकी शिकायत मिलने के बाद सोहना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की मामले में गांव फिरोजपुर कला जिला फरीदाबाद का रहने वाला जतिन को गिरफ्तार किया जतिन फिरोजपुर कलां में स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में डिप्लोमा कर रहा थाl पूछताछ में जतिन ने बताया कि इस साजिश में उसका दूसरा साथी अमित गांव लोहटकी निवासी भी शामिल है। जतिन एक गरीब फैमिली से है। व रातो रात लखपति बनने के सपने को लेकर उसने अपने साथी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। उसके साथ ही अमित ने उसे जितेश वर के बारे में बताया व इसी साजिश के तहत उन्होंने दुकानदार से एक नामी बदमाश के नाम से रंगदारी मांगी एक छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया वहीं दूसरे छात्र की पुलिस तलाश कर रही है।