सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – शहर तरावड़ी एवं आसपास के ग्रामीणों के लिए अच्छी खबर है। जो शहरवासी एवं ग्रामीण तरावड़ी से करनाल, पानीपत, कुरुक्षेत्र व नीलोखेड़ी की ओर जाने के लिए बस का इंतजार धूप में खड़े होकर करते थे, अब उन्हें ऐसा नही करना होगा। क्योंकि अब बहुत जल्द तरावड़ी शहर के जी.टी. रोड पर दो मंजिला नया बस स्टैंड बनने जा रहा है। पांच बेस के बनने वाले इस बस स्टैंड पर करीब 3 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। कस्बे में बस स्टैंड का भूमि पूजन हल्के के विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने किया। भूमिपूजन के बाद शहरवासियों में खुशी ही लहर दौड़ गई।
विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने नए बस स्टैंड तरावड़ी की नींव रखी और निर्माण कार्य शुरू करने से पहले भूमिपूजन किया। इस मौके पर पंकज गोयल, देवेंद्र कामरा, राजबीर शर्मा, राजबीर कबीरपंथी, मास्टर अमर सिंह, रुपिंदर मिश्रा, बालकृष्ण त्रिपाठी, बालकृष्ण चौधरी, प्रवीण गुप्ता, ओमप्रकाश, वीरेंद्र सूबा, महिंदर, जय भगवान सीकरी, मेवा सिंह, विक्रम सीकरी, महिपाल राणा, संजय राणा, सोनू राणा, महेंद्र सिंह, दलबीर, रमन, पुष्पा, भगत, जीवन अनेजा, राज कुमार नैन, गौरव, जगबीर जेई, प्रदीप बस्तली, गुरलाल चकदा, पवन डाचर, सतनायरण, सुरेश, राजिंदर बस्तली, कमला पधाना, मनोज शर्मा पधाना, विक्की, मुकेश पधाना, दिलराज शामगढ, बब्बू मंजूरा, राजकुमार संभाली समेत कई लोग मौजूद रहे।
यह मिलेंगी सुविधाएं –
तरावड़ी शहर के जी.टी. रोड पर पाच बेस के बनने वाले इस बस स्टैंड पर 3 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। जिससे 5 बेस का बस स्टैंड बनकर तैयार होगा। इस बस स्टैंड में हर तरह की सुविधा कैंटीन, एटीएम बूथ, प्रतीक्षालय हाल, जांच-पड़ताल कार्यलय, पीने के पानी, शौचालय समेत कई सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी।
विधायक बोले – हर एक चुनावी वायदा किया पूरा
विधायक ने कहा कि यह हल्कावासियों के लिए गौरव का दिन है कि तरावड़ी शहर को नए बस स्टैंड की सौगात मिली। यहां के लोग पिछले 30 वर्षों से इसकी समस्या से झूझ रहे थे जिसे सरकार से मंजूर करवाया गया और आज निर्माण कार्य शुरू करवाया गया है। खासकर क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के लिए यह बहुत बढ़ी सौगात होगी। विधायक ने कहा कि क्षेत्र की जनता के साथ जो भी चुनावी वायदे हमारे द्वारा किए गए थे उन्हें पूरा करवा दिया गया है आज विधानसभा में कोई भी मूल समस्या दिखाई नहीं पड़ती है चाहे सडक़ों की बात हो,कॉलेज निर्माण की बात हो, गंदे नाले को कवर करने की बात हो, अंडर ब्रिज की बात हो ऐसे अनेकों विकास कार्य सरकार द्वारा क्षेत्र की जनता को समर्पित किए गए हैं आज विपक्षी भाजपा के विकास कार्यों के सामने बौने साबित हो रहे हैं उनके पास कोई मुद्दा ऐसा नहीं बचा है जिसको लेकर वह जनता के बीच जा सके।
Aluminum scrap export and import Aluminium scrap regulations Scrap metal transport