सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
प्रदेश में घोषित की गई महामारी कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रशासन ने ऐतिहात बरतनी आरंभ कर दी है और लघु सचिवालय में आने वाले लोगों को इस बीमारी से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है। एसडीएम जयदीप कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी से बचाव का एकमात्र जरिया जागरूकता है, लिहाजा प्रत्येक व्यक्ति सचेत रहें और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों एवं सुझावों पर अमल करें । उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी वैबसाइट में वायरस से संबंधित जानकारी, लक्षण व बचाव के तरीके बताए गए हैं। उन्होंने कहा कि वायरस के लक्षण प्रतीत होने पर कोई व्यक्ति घबराए नहीं, बल्कि तुरंत स्वास्थ्य सेवाएं ले और अपना बचाव करें। उन्होंने बताया कि लघु सचिवालय में वायरस निरोधी दवाई हाइपोक्लोरहिड का छिड़काव भी किया गया। उन्होंने कहा कि अंत्योदय सरल केंद्र में ज्यादा लोगों के आवागमन के मद्देनजर सैनेटाइजर की व्यवस्था भी की गई, ताकि कर्मचारी व आमजन अपने हाथों को धो सकें।
Aluminium scrap separation Scrap aluminium analysis Scrap metal reselling