सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – उपमंडल के गांव बहादुरगढ़ की जोगी वाली चौपाल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें लोक संपर्क विभाग की टीम ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर कई गीत संगीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव सिल्लाखेड़ी के समाजसेवी धर्मपाल ने की और इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में गांव के सरपंच सुशील कुमार ने शिरकत की। सरपंच सुशील कुमार ने कहा कि लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लडक़ों से पीछे नहीं हैं, बल्कि आज की लडकियां लडकों से भी आगे बढ़ रही हैं।
वहीं समाजसेवी धर्मपाल सिल्लाखेड़ी ने कहा कि अगर लड़कियों की बात की जाए तो चाहे वह विज्ञान का क्षेत्र हो या सेना का लड़कियां सभी गतिविधियों में लडक़ों से आगे रहती हैं। आज चाहे कल्पना चावला का जिक्र हो, या झांसी की रानी सभी का भारत देश का गौरव बढ़ाने में अहम योगदान हैं। उन्होंने कहा कि हमारी बहनें बार्डर पर खड़ी रहकर आज देश की रक्षा करने में आगे हैं। फिर भी इनके खानपान व लालन-पालन में भेदभाव क्यों किया जाता है। उन्होंने अभिभावकों को जागरूक करते हुए कहा है कि वे अपनी बेटी को भी बेटे जैसा ही समझें। अक्सर देखने में आता है कि अभिभावक लडक़ा होने पर ही खुशी मनाते हैं।
इसलिए उनसे आग्रह है कि वे लडक़ी होने पर भी सभी प्रकार की खुशियां मनाएं, ताकि समाज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश जाए और जनता जागरुक हो। इस अवसर पर बीरबल, पाला जोगी, नंबरदार राजेंद्र, बिजेंद्र, मास्टर रविकांत, अशोक, सुभाष, रमेश, ईश्वर, शमशेर व वीरसिंह सिल्लाखेडी भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
Metal waste inventory Ferrous metal reclamation and recovery Iron waste reclaiming solutions
Ferrous material export, Scrap iron recycling services, Scrap metal disassembling
Scrap aluminium sampling Scrap aluminium utilization methods Metal reclaiming and repurposing