सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
लड़कियों के साथ हो रही छेड़छाड़ और उनको सुरक्षा के प्रति जागरूक करने को लेकर दुर्गा शक्ति टीम ने शहर के कोचिंग सैंटरों पर जाकर लड़कियों को इस एप्प के बारे में जानकारी दी। दुर्गा शक्ति टीम इंचार्ज हैंड कांस्टेबल राजबाला ने कहा कि इस एप्प को डाउनलोड करने से महिलाओं को सुरक्षा की गारंटी हो जाती है। उन्होंने बताया कि जब कभी भी आप किसी भी प्रकार से अपने आप को किसी भी मामलें में असुरक्षित महसूस करती हैं, तो उसके लिए आप इस ऐप के माध्यम से आपको पुलिस सुरक्षा सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा की अपनी सुरक्षा के लिए हमें स्वयं सचेत रहने की जरूरत हैं। हमें घटना के घटित होते ही व घटना के संदेह होने पर तुरंत पुलिस का सहयोग लेना चाहिए। उन्होंने छात्राओं को बताया कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के दिखाई देने पर भी वो पुलिस को सूचना दें, ताकि समय रहते किसी अनहोनी से बचा जा सकें। उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्हें भी पुलिस का सहयोग करने के लिए आगे आना चाहिए, ताकि अपराधियों को काबू किया जा सके। इस अवसर पर राजबाला, राजेश कुमारी, एसपीओ सुदेश कुमारी, नीलम आदि उपस्थित रहीं।
Metal scraps reclamation yard Ferrous scrap cost reduction Iron recycling and repurposing center
Ferrous metal sellers, Iron waste reclaiming and reuse, Scrap metal refurbishing
Aluminum scrap industry Aluminium scrap environmental benefits Metal salvage yard