सत्य खबर,निसिंग (साेहन पाेरिया)
गांव मंजूरा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंडर 17 व 19 आयुवर्ग की लड़कियों के कबड्डी व वालीवाल मुकाबलों में ग्लोरियस पब्लिक स्कूल गोंदर का शानदार प्रदर्शन रहा। प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम सरपंच रीना देवीे व उनके प्रति समाजसेवी कृष्ण लाल ने रिबन काटकर किया। उन्होंने खिलाडिय़ों को शिक्षा के साथ साथ खेलों मेें रूचि रखने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से भी भविष्य संवारा जा सकता है। सरकार की खेल नीतियों के तहत राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर रोजगार भी प्राप्त किया जा सकता है। सरकार का नारा है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं व बेटी खिलाओ है। बेटियों को खेलों में बढचढकर भाग लेकर बेहतर प्रदर्शन सेे आत्मनिर्भर बनने का प्रयास करना चाहिए। वहीं समाजसेवी कृष्णलाल ने बेटियों को शुभाशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि बेटियां आज हर क्षेत्र में नाम कमा रही है। जिन्होंने बेटों को पीछे छोड दिया है। खेलों के अंडर 17 लड़कियों के मुकाबलों में ग्लोरियस पब्लिक स्कूल गोंदर की टीम ने महर्षि वेदव्यास स्कूल बस्तली को हराकर विजेता बनी। जबकि वालीवाल में गीता पब्ल्कि स्कूल गुल्लरपुर ने राजकीय उच्च विद्यालय हथलाना को 2-0 से हराया। वहीं अंडर 19 वालीवाल मुकाबलों में गीता गुल्लरपुर ने राजकीय विद्यालय मंजूरा को मात दी। मौके पर सुलेंद्र डीपीे, धर्मेद्र डीपी,रमेश पीटीआई, सुनीता, सुभाष, संजीव व पीटीआई विनोद कुमार मौजूद थे।
Scrap aluminium selling rates Scrap aluminium insurance Scrap metal inspection services
Hi there, just became alert to your blog through Google, and found that it is
really informative. I’m gonna watch out for brussels.
I will be grateful if you continue this in future.
Numerous people will be benefited from your writing. Cheers!
Lista escape roomów
Real good information can be found on blog.!
order lasuna without prescription – buy generic lasuna order himcolin online cheap