Haryana
लाडवा खंड एवं पंचायत कार्यालय में किया बच्चों के लिए योग प्रतियोगिता का आयोजन
सत्यखबर लाडवा (संजय गर्ग) – सर्व शिक्षा अभियान के अन्र्तगत लाडवा खंड एवं पंचायत कार्यालय में कक्षा 6-8 व कक्षा 9-12 के बच्चों की योग प्रतियोगिता करवाई गई। जिसका शुभारंभ ब्लॉक समिति चेयरमैन रेणु शर्मा ने दीप प्रज्जवलित करके किया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी अमरजीत शर्मा ने की। खंड शिक्षा अधिकारी अमरजीत […]
सत्यखबर लाडवा (संजय गर्ग) – सर्व शिक्षा अभियान के अन्र्तगत लाडवा खंड एवं पंचायत कार्यालय में कक्षा 6-8 व कक्षा 9-12 के बच्चों की योग प्रतियोगिता करवाई गई। जिसका शुभारंभ ब्लॉक समिति चेयरमैन रेणु शर्मा ने दीप प्रज्जवलित करके किया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी अमरजीत शर्मा ने की।
खंड शिक्षा अधिकारी अमरजीत शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के लगभग 140 बच्चों ने भाग लिया तथा अपना योग कौशल दिखाया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का संचालन पाला राम व पंतजलि योग समिति के कमल किशोर की टीम ने किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग निवास करता है। उन्होंने कहा कि योग के द्वारा प्रधानमंत्री के प्रयासों से भारत की पहचान अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर हुई है। वहीं प्रतियोगिता के समापन पर रामदिया जिला परियोजना कुरूक्षेत्र ने विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरीत किए। प्रतियोगिता के परिणाम: कक्षा 6-8 के बच्चें पहले स्थान पर वंश व मुमुताज, दूसरे पर अंकुश व विशाखा, तीसरे पर साहिल व साक्षी, चौथे पर वंश व नैन्सी विजेता रहे।
वहीं कक्षा 9-10 के बच्चें पहले स्थान पर हर्ष व पायल, दूसरे पर सौरव व कर्मो, तीसरे पर अंकुश व महक, चौथे पर अजय व आंचल विजेता रहे। वहीं प्रतियोगिता में भाग लेने विद्यालयों में राजकीय उच्च विद्यालय बपदा-बपदी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रहलादपुर, राजकीय उच्च विद्यालय बपदा-बपदी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ौन्दा-बनी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनी ने भाग लिया। इस अवसर पर सुनील कौशिक, संजय कौशिक, सत्यनारायण शर्मा, बलविन्द्र कौर, सुखबीर कौर, गुरदर्शन कौर, नवीन कुमार, अनील कुमार, गुरमुख सिंह, प्रवीण कुमार, निरंजन आदि उपस्थित थे।