सत्यखबर रोहतक (दिनेश कौशिक) – भाजपा सांसद अरविंद शर्मा ने सर्किट हाऊस में लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को इस संबंध में उचित दिशा निर्देश दिए। सांसद ने सख्त लहजे में अधिकारियों को चेताया कि वे लोगों की समस्या का हल निकाले और बेवजह उन्हें परेशान न करे। साथ ही उन्होंने कहा कि लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सांसद ने कहा कि बिजली व पानी की समस्या को लेकर भाजपा सरकार पूरी तरह से गंभीर है और इस बारे में स्वयं मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी उपायुक्तों को उचित दिशा निर्देश दिए है। किसी भी गांव व शहर में पीने के पानी की समस्या आई तो संबंधित अधिकारी इसके जिम्मेदार होंगे और उनके खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी। हर हाल में पीने के पानी की समस्या का समाधान किया जाएगा।
इसके अलावा सांसद ने कहा कि वे गांव-गांव जाकर लोगों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं जानेंगे और हर समस्या का समाधान किया जाएगा। भ्रष्टाचार को लेकर उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने लोगों से भी कहा कि अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी उन्हें तंग करता है तो तुंरत शिकायत करे। शिकायत मिलते ही संबंधित अधिकारी के खिलाफ कडी कारवाई की जाएगी। रोहतक लोकसभा से सांसद डॉ. अरविंद शर्मा दिल्ली बाईपास स्थित सर्किट हाऊस पहुंचे और उन्हें लोगों की समस्याएं सुनी।
उन्होंने कहा कि यह खुला दरबार नहीं है, बल्कि लोगों की समस्याओं का समाधान करना प्राथमिकता है। उन्होंने लोगों से कहा कि सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के साथ प्रदेश सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि शुरू से ही उनकी यह आदत रही है कि वह जनता के बीच रहते है। सोनीपत व करनाल से सांसद कार्यकाल के दौरान भी अधिकतर समय वे जनता के बीच ही बिताते थे और अब गांव गांव जाकर भी लोगों से रूबरू होंगे और लोगों की जो समस्याएं होगी उन्हें तुरंत निपटाया जाएगा। सांसद ने कहा कि विकास कार्यो में भी जनता की पूरी भागेदारी होगी और उनके सुझाव पर विकास कार्यो का खाका तैयार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि झज्जर मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान लोकसभा क्षेत्र के कई गांवों में पीने के पानी की समस्या को लेकर उनसे चर्चा हुई थी, जिस पर मुख्यमंत्री ने सभी उपायुक्तों को इस संबंध में उचित दिशा निर्देश दिए है कि वे रिपोर्ट बनाकर दे और पीने के पानी की समस्या का तुंरत समाधान करे। सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि मनोहर सरकार जनहित के कार्यो के लिए प्रतिबद्ध है और मानसुन को देखते ही अधिकारियों को ड्रेनो की सफाई करवाने के लिए निर्देश दिए गए है और किसी भी सूरत में जलभराव न हो इसके लिए पहले ही उचित प्रबंध कर लिए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को साफ कहा कि लोगों को परेशान न करे अगर किसी तरह की कोई शिकायत तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कडी कारवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि रोहतक के अलावा झज्जर में भी लोगो के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनेगे और विकास कार्यो को लेकर उनके सुझाव लिए जाएंगे।
Metal waste buyback Ferrous material transportation services Iron disposal services
Ferrous material recovery system, Iron reuse, Scrap metal evaluation
Scrap aluminium waste reduction Scrap aluminium product design Metal scrapping services
Scrap metal processors Ferrous material recycling facility Iron disposal and recovery
Ferrous metal processing, Iron scrap processing facility, Metal recycling recovery yard