सत्यखबर बरवाला (कपिल महता) – लायंस क्लब द्वारा बरवाला के विशाल योग आश्रम में आज परिवार मिलन व शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन चेयरमैन नवीन काठपाल, लायन रणधीर सिंह धीरू, लायन सैक्टरी हरीश कथूरिया, लायन कैशियर रिछपाल सिंह तोर ने की। इस कार्यक्रम के बारे में लायंस क्लब के गवर्नर लायन राजीव अग्रवाल ने बताया कि लायंस क्लब का मुख्य उद्देश्य लायंस क्लब के द्वारा करवायें गये सामाजिक कार्यो में प्रमुख महिला सशक्तिकरण को लेकर हमने महिलाओं के लिए सेनेटरी पेड उपलब्ध करवाना।
एनीमिया जैसी बीमारी की रोकथाम के लिए समय-समय पर उन्हें जरूरतमंद चीजें उपलब्ध करवाना। उनकी हैल्थ को लेकर तमाम स्वास्थ जांच करवाना और अनेक काम जैसे गरीब लोगों के लिए रोटी बैंक खोलना, महिलाओं के लिए सिलाई सेंटर खोलना, ट्री प्लांटेशन करना,स्कूली बच्चों को किताबों के साथ में स्टेशनरी वितरण करना। ब्लड डोनेशन कैम्प लगाकर लोगों को जरूरतमंद सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। इस कार्यक्रम में सभी लायंस क्लब के मेम्बरो को लायंस क्लब की शपथ दिलवाई गई।
इस अवसर पर लायंस क्लब के गवर्नर लायन राजीव अग्रवाल, लायन हरदीप सरकारिया, लायन आरके शाह, लायन नवीन काठपाल, लायन रणधीर सिंह धीरू, लायन हरीश कथूरिया, लायन रिछपाल सिंह तोर, लायन जिले सिंह, लायन वीरभान मिडडा, लायन सोनू चोपडा, लायन डॉ अनन्तराम, लायन प्रेम महता, लायन डॉ एसएस नैनीताल, लायन तरुण ककड आदि अनेक लोग मौजूद।
Scrap aluminium community engagement Aluminium scrap environmental responsibility Metal recycling solutions yard