सफीदों :महाबीर मित्तल
नगर के महात्मा गांधी रोड पर चार युवकों द्वारा एक व्यक्ति को लालच देकर ठगने का मामला सामने आया है। जिसमें एक व्यक्ति के हाथ से सोने की अंगूठी व 1500 रुपए ऐंठने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीडि़त वार्ड नंबर 5 निवासी कर्म ङ्क्षसह ने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी है। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर मौके पर लगे सी.सी.टी.वी. फूटेज को खंगाला है, फूटेज में तीन युवक मोटरसाईकिल पर फरार होते देखे जा सकते है। पीडि़त कर्म ङ्क्षसह ने पुलिस को बताया कि महात्मा गांधी रोड पर तीन युवक द्वारा 100 के नोट के बदले 200 रुपए बनाने का लालच देकर कुछ लोगों को इक्कठा कर लिया। जिसमें आरोपियों ने गिरोह के एक सदस्य का 100 का नोट के 200 रुपए दे दिए, जिससे वह भी बहकावे मेें आ गया। उसने भी 100 रुपए दे दिए, लेकिन आरोपियों ने उसे लालच देते हुए उसके 1500 रुपए व हाथ से सोने की अंगूठी निकलवा ली और मौके से फरार हो गए। एस.एच.ओ. समरजीत ने बताया कि कर्म ङ्क्षसह की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।