सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल ) :- नगर में हुई अलग-अलग जगहों पर पिस्तौल के बल पर लूट के मामले में पुलिस ने अज्ञात तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दोनों घटनाओं में युवकों द्वारा हजारों रुपए की नकदी, एटीएम कार्ड व अन्य सामान छिनकर फरार हो गए। गांव छाप्पर निवासी सुमेर सिंह व नगर की राजीव कॉलोनी निवासी कुलदीप सिंह ने पुलिस को बताया कि वे रात को करीब 9 बजे नए बस स्टैंड रोड पर मस्जिद के पास अपनी गाड़ी को साइड में रोककर बाथरूम करने के लिए उतरे, तो उसी वक्त तीन अज्ञात युवक मोटरसाइकिल पर आए और मोटरसाइकिल को गाड़ी के आगे खड़ा दिया।
उन तीन युवकों में से दो युवकों ने उनकी कनपटी पर पिस्तौल तान दी। जब हमने अपने बचाव के लिए दोनों को धक्का मारा तो वे खानसर चौंक की ओर भाग खड़े हुए और तीसरा युवक गाड़ी की चाबी, पर्स जिसमें लगभग 3 हजार रुपए, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एटीएम व जरूरी कागजात थे। जिन्हें लेकर फरार हो गए। वहीं गांव खेदड़ बरवाला निवासी हरीश ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथियों के साथ नगर के खानसर चौक पर अपनी गाड़ी के साथ खड़े थे, कि एक सफेद रंग की बाइक पर तीन युवक आए और उनके ऊपर पिस्तौल तानकर उनका सारा सामान, पर्स, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, 6 हजार रुपए नकद छिनकर फरार हो गए और जाते-जाते उनके सिर पर चोटें भी मार गए। एसएचओ बलवान ने बताया कि शिकायतों पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे।
Scrap aluminum quality control Aluminium refurbishment Scrap metal reprocessing and reclaiming
Aluminum scrap assessment Aluminium scrap continuous improvement Metal recovery yard