सत्यखबर, पानीपत
एक युवती लॉक डाउन के दौरान छह जिलों की पुलिस को चकमा देकर 127 किलामीटर दूर स्कूटी से पहुंची और अपने प्रेमी को उठाकर अपने साथ स्कूटी पर ही ले गई।आपको ये बात पढ़कर अजीब लग रहा होगा. पर ये सच है… बता दे की इस घटना के खुलासे से पुलिस भौंचक्की रह गई। दरसल पानीपत का युवक अपनी प्रेमिका को मोहाली छोड़ आया। प्रेमिका को यह नागवार गुजरा। इसके बाद उसने प्रेमी को खुद लेकर आने की ठान ली और यह कदम उठा लिया।
उसने पहले मोहाली पुलिस से गुहार लगाई कि प्रेमी को ढूंढ़े। पुलिस ने लॉकडाउन का हवाला देकर मना कर दिया। प्रेमिका ने खुद प्रेमी को ढूंढऩे का निश्चय किया। वे चंडीगढ़ सहित छह जिलों की पुलिस को गच्चा देकर 167 किलोमीटर दूर स्कूटी से पानीपत की पावर हाउस कॉलोनी पहुंची।
ये भी देखे
https://www.youtube.com/watch?v=e3hhNwl1suc
Aluminium recycling feasibility studies Aluminium scrap partnership opportunities Metal waste handling