सत्यखबर जाखल (दीपक) – लॉकडाउन का असर अब गांवों तक भी दिखने लगा है। ग्राम पंचायतों ने भी अब अपने स्तर से ठीकरी पहरा लगा दिया है। गांवों में आने या बाहर जाने वाले लोगों को घर पर ही रहने की हिदायत दी जा रही है। खंड जाखल के गांव चांदपुरा में भी सरपंच बलदेव सिंह, गांव के समाजसेवी, गणमान्य लोग व नौजवानों ने गांव में आने वाले लोगों को बाहर ही रोक दिया। इसी तरह से यदि कोई गांव से बाहर जा रहा है, तो उसे भी वापस भेजा गया।
सरपंच बलदेव सिंह का कहना है कि इस समय कोरोना वायरस की वजह से सरकार ने लॉकडाउन किया हुआ है। इसका सभी लोगों को पालन करना चाहिए, तभी कोरोना वायरस से बचा जा सकेगा। इस समय पूरा देश लॉकडाउन है। ऐसे में ग्रामीणों को भी यही समझाया जा रहा है कि घरों से बाहर न निकले। उनके समूह गांव चांदपुरा के पंचायत नगर निवासियों ने गांव के चारों रास्तों पर ठीकरी पहरा लगा दिया है।
जत्थेदार नाजर सिंह, जरनैल सिंह भंगू, रामचंद्र, बिक्कर सिंह, बलदेव ग्रेवाल, मक्खन चांदपुरा, जीत सिंह, कुलविंदर सिंह, भंगी दास जस्सी इंसा, गुरसेवक सिंह काला, हैप्पी सिंह, गुरप्रीत सिंह, अमृत, बलजिंदर, सुभाष इत्यादि ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से कहा कि हम गांव के सभी धर्म, जातियों के लोग आपस में एक दूसरे के सुख दुख में काम आते हैं ऐसी कोरोना जैसी महामारी के दौरान हम गांव स्तर पर ही अपने गांव में जरूरतमंद का साथ देंगे। व किसी भी बाहरी व्यक्ति को गांव में नहीं आने दिया जाएगा। अगर कोई गांव का व्यक्ति किसी कार्य से बाहर जाकर प्रवेश करता है तो उसके पहले साबुन से व सैनिटाइजर कर ही प्रवेश करने दिया जाता है।
Aluminium scrap yards Scrap aluminium grade identification Scrap metal logistics