सत्यखबर, सतनाली , प्रीतम शेखावत
प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देशभर में घोषित 21 दिन के लॉकडाउन के बीच शुक्रवार कोसतनाली पुलिस ने कस्बे के विभिन्न बाजारों में फ्लैग मार्च निकाला और लोगों से बेवजह बाहर नहीं निकलने की अपील की। फ्लैग मार्च का नेतृत्व करते हुए थाना प्रभारी सतबीर सिंह राठौड़ ने बताया कि एसपी सुलोचना गजराज एवं डीएसपी राजसिंह के दिशानिर्देश पर सतनाली कस्बे में यह फ्लैग मार्च निकाला गया। उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी का रूप ले चुकी कोरोना वायरस से बचाव के लिए देशभर में प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया हुआ है। लॉकडाउन के दौरान लोगों से घरों से बाहर न निकलने का आह्वान किया जा रहा है बावजूद इसके अनेक लोग लोकडाउन का विधिवत रूप से पालन नही किया जा रहा हैं। सरकार द्वारा दिए जा रहे दिशानिर्देशों का पालन करनेके लिए आमजन कोजागरूक करना फ्लैग मार्च का उद्देश्य है।
सतनाली में पुलिस फ्लैग मार्च निकाल लोगों को किया जागरूक
शुक्रवार कोथाना प्रभारी सतबीर सिंह ने पुलिस बल के साथ कस्बे के मुख्य चौक सेशुरु कर रेलवे रोड़, बस स्टैण्ड रोड़, लौहारू चौक सहित विभिन्न स्थानों पर फ्लैग मार्चनिकाला और पुलिस पीसीआर के लाऊड स्पीकर से लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर ताश नहीं खेलने व सामुहिक रूप से हुक्का अािद नहीं पीने की अपील की। थाना प्रभारी सतबीर सिंह ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार लॉकडाउन के दौरान किसी भी प्रकार का आवागमन प्रतिबंधित है साथ ही जिले में धारा 144 भी लगाई हुई है अगर कोई इसकी अवहेलना करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन क दौरान अगर कोई असामाजिक तत्व बिना कारण बाहर घूमता अथवा अफवाह फैलाता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
https://www.youtube.com/watch?v=twTLvLq2Caw
Aluminium recycling advocacy Scrap aluminium value Scrap metal price fluctuations